‘ये लड़की लातों से…’, भारतीय पहलवान Vinesh Phogat की जीत पर बजरंग पूनिया ने कसा तंज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vinesh Phogat: कल पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को चारों खाने चित कर दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. महिला 50 किग्रा कुश्ती में विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अब विनेश फोगाट की जीत पर बधाई लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…

मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं विनेश

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में दूसरे राउंड के आखिरी 10 सेकेंड तक 0-2 से पिछड़ रही थीं. लेकिन आखिरी 5 सेकेंड में उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया और 3 प्वाइंट्स बटोर लिए. विनेश फोगाट के लिए ये जीत काफी मुश्किल रही, क्योंकि उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी से था. टोक्यो ओलंपिक्स में युई सुसाकी ने अपने विरोधी को एक भी अंक नहीं हासिल होने दिया था. ऐसे में उनके खिलाफ अंक लेना बहुत बड़ी बात मानी जाती है.

क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने यूक्रेन की उकसाना को 7-5 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह हासिल की. अब विनेश भारत को मेडल देने के लिए आज मैदान में उतरेंगी. विनेश अपना सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे से खेलने वाली हैं.

बजरंग पूनिया ने कही बड़ी बात

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने विनेश को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ‘विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया. मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी.’

पहलवान साक्षी मलिक ने दी बधाई

इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक ने भी विनेश को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, “बहुत बढ़िया विनेश फोगाट. ओलंपिक की मौजूदा चैंपियन को रोमांचक मुकाबले में हराया.” वहीं, बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, “छोरी ने लट्ठ गाड़ दिया.”

 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: आज भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद, जानिए 07 अगस्त का शेड्यूल

 

More Articles Like This

Exit mobile version