भारतीय टीम के क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सचिन को बैठने के लिए कहते हैं. दोनों पुराने दोस्त कोच रमाकांत आचरेकर के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मिले थे. कांबली की हालत इस कार्यक्रम में भी खराब लग रही थी. सचिन तेंदुलकर के साथ कांबली का वीडियो जब वायरल हुआ, उसके बाद भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीतने वाले सदस्य उनकी मदद के लिए सामने आए.
कपिल देव आर्थिक तौर उनकी मदद के लिए तैयार थे. अब फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है. पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से खराब हो गई है और उन्हें ठाणे के प्रगति हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. कांबली की देखभाल के लिए डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है. कांबली गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं.
वे अपनी एक लत की वजह से काफी परेशान रहे हैं. इसके लिए कई बार रिहैब सेंटर भी जा चुके हैं. विनोद कांबली हर्ट की बीमारी के साथ और भी तरह की समस्याओं से गुजर रहे हैं. उनकी तबियत इससे पहले भी खराब हो चुकी है. अब एक बार फिर से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वे फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन इस पर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है.
ऐसा रहा है कांबली का करियर
बता दें कि विनोद कांबली भारतीय टीम के लिए कई मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने करियर के दौरान 104 वनडे खेले. विनोद कांबली ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. इसके साथ ही 2477 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 106 रन है. विनोद कांबली 17 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 1084 रन बनाए हैं. उनका फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर भी शानदार रहा है. विनोद कांबली ने फर्स्ट क्लास मैचों में 9965 रन बनाए हैं. कांबली की तुलना एक समय पर कई बड़े क्रिकेटर्स से हुआ करती थी. लेकिन वे अब बुरे दौर से गुजर रहे हैं.