Virat Kohli: 1001 चौके-छक्के, IPL के इतिहास में कोहली ने बना दिया विराट रिकॉर्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Virat Kohli: रन मशीन के नाम से दुनियाभर में मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आरसीबी (RCB) के लिए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी दल के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा रहे हैं. गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, विराट ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.

1000 चौके-छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 चौके-छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सभी 18 आईपीएल सीजन खेले हैं, उन्होंने आईपीएल 2025 के 24वें मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

क्रिस गेल और रोहित शर्मा से इस मामले में पीछे

कोहली का यह रिकॉर्ड आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में आया जब उन्होंने डीसी कप्तान अक्षर पटेल की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर गगनचुंबी छक्का लगाया और इस तरह उन्होंने 1000 चौके-छक्के का आंकड़ा छू लिया जिसमें 721 चौके और 280 छक्के शामिल हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं और छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं.

केएल राहुल ने बटोरी सुर्खियां

कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद, केएल राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत मिली. अपने घर पर केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से डीसी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. खासकर तब, जब डीसी 164 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 58 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. इससे पहले, आरसीबी ने फिल साल्ट और कोहली की शानदार शुरुआत के बाद 163 रन बनाए. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन जोड़ी अक्षर और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने बीच के ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों पर ब्रेक लगा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल की जीत

आरसीबी के खिलाफ रन चेज करने के दौरान केएल राहुल को ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला. ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रन की साझेदारी की. जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. उनकी पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे. डीसी ने इस साझेदारी के दम पर 17.5 ओवर में 13 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- Tahawwur Rana Extradition: 26/11 हमले का राज खोलेगा तहव्वुर राणा, मायानगरी का सीना चीरने वाले में ये नाम भी शामिल

More Articles Like This

Exit mobile version