Indian Wrestling Association: भारतीय खेल मंत्रालय ने आज रविवार को बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि खेल मंत्रालय ने नवनियुक्त भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के विरोध के कारण भारत सरकार को यह फैसला लेना पड़ा.
संजय सिंह समेत पूरा नया कुश्ती संघ सस्पेंड
दरअसल, बीते दिनों संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुश्ती छोड़ने का एलान कर दिया था. वहीं, उसके बाद बाद बजंरग पूनिया ने पद्म श्री लौटा दिया था. इसके अलावा हरियाणा के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने भी पद्म श्री लौटाने का एलान कर दिया था. जिसके बाद से खेल मंत्रालय ने आज नवनियुक्त भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह समेत पूरे नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है.
जानिए क्यों लिया फैसला?
ज्ञात हो कि पहलवानों के विरोध के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हटा दिया था. इसके बाद हुए चुनाव में बृजभूषण शरण के ही करीबी संजय सिंह चुनाव जीत गए. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसका विरोध जताया. बता दें ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक सन्यास लेने और बजरंग पुनिया ने पद्म श्री लौटाने के निर्णय के बाद सरकार ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में किटकिटाने वाली ठंड, और गिरेगा पारा…