World Cup 2023 Final: AUS vs IND के बीच फाइनल मुकाबला आज, जानिए क्या कहते हैं पुराने वनडे रिकॉर्ड?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज विश्वकप का फाइनल मुकाबला (ICC World Cup 2023 Final) खेला जाना है. इसको लेकर देश भर में उत्साह है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. देश में लोग भारतीय टीम की विजय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक अजेय रहा है. अब तक के हुए 9 मुकाबलों में भारत ने सभी को जीता है.

अभी तक इस विश्वकप टूर्नामेंट में जहां भारत अजेय रहा है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं. बाकी सभी मैचों में जीत हासिल की है. अभी तक हुए विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया13 बार आमने सामने आएं हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है, भारत ने 5 बार विजय पाई है. अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी पड़ी है.

यह भी पढ़ें- Dev Deepawali 2023 Upay: देव दीपावली के दिन चुपके से करें ये उपाय, झमाझम होगी धन की बरसात

आपको बता दें कि भारत ने चौथी बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारत ने तीन बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला है और दो में जीत दर्ज की है और 1 में हारा है. जानकारी दें कि 1983 में भारतीय टीम सबसे पहली बार फाइनल में पहुंची थी. इस फाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्‍टइंडीज को पटखनी देते हुए विश्वकप का खिताब जीता था. इसके बाद 2003 में भारत दूसरी बार वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचा था. हालांकि इस दौरान भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 125 रन की शिकस्‍त मिली थी.

वर्ष 2011 में भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था. इस मैच में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में फतह हासिल की थी. तीसरी बार भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल का सूखा समाप्‍त किया था. आज फिर ये देखना दिलचस्प है कि भारतीयय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने में सफल होती है या नहीं.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This