Year Ender 2023: भारतीय टीम के 9 बल्लेबाजों ने जमाए इंटरनेशनल शतक, जानिए पहले नंबर पर कौन है काबिज

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Year Ender 2023: भले ही भारतीय टीम इस साल वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन इसके बावजूद भी भारत के लिए साल 2023 ऐतिहासिक रहा है. टीम इंडिया ने इस साल के सभी अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी दुनिया में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. भारत के 1 या 2 बल्लेबाजों ने नहीं (Indian Batters in 2023) बल्कि कुल 9 बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. आइए जानते हैं कि पहले नंबर पर कौन है…

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली

इस साल टीम इंडिया के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज रहे हैं. साल 2023 में किंग कोहली ने 34 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. जिसमें उन्होंने 8 शतक लगाए हैं.

शुभमन गिल

साल 2023 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम है. गिल ने 47 मुकाबलों में अपने बल्ले से 7 शतक जड़े.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: साल 2023 में इन 5 गेंदबाजों ने मचाया धूम, यहां देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा

लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. इस साल उन्होंने भारत के लिए कुल 34 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक जमाए.

श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम दर्ज है. अय्यर ने इस साल कुल 25 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए.

इन खिलाड़ियों ने जड़े 2-2 शतक

वहीं, इस साल केएल राहुल (KL Rahul), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2-2 शतक जमाए. केएल राहुल ने 29, सूर्यकुमार यादव ने 40 और यशस्वी ने 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

इन खिलाड़ियों ने जड़े 1-1 शतक

इस साल ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 1-1 शतक जमाए हैं. संजू सैमसन ने 13 और ऋतुराज ने 15 इंटरनेशनल मैच खेले.

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version