Year Ender 2023: साल 2023 में इन 5 गेंदबाजों ने मचाया धूम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Year Ender 2023: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही बेहतरीन रहा है. भले ही टीम इंडिया वनडे विश्व कप (World Cup 2023) चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन पूरी दुनिया में भारत का ही बोलबाला देखने को मिला है. भारत इस साल का आखिरी (IND vs SA) मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खेलेगी. टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं कि भारत के वो कौन-कौन से गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं…

सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

इस साल भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं. साल 2023 में जडेजा ने 35 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा का 23 बॉलिंग एवरेज और स्ट्राइक रेट 42 रहा है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

साल 2023 में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप (Kuldeep Yadav) यादव हैं. इस साल कुलदीप ने 39 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 63 विकेट लिए. इस दौरान कुलदीप का 8.85 की बॉलिंग एवरेज और 23.6 के स्ट्राइक रेट रहा.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: एक साल में सर्वाधिक वनडे मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया, केवल इस टीम से रह…

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम दर्ज है. सिराज ने भारतीय टीम के लिए 33 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 विकेट झटके. इस दौरान सिराज का बॉलिंग एवरेज 23 और स्ट्राइक रेट 31 रहा है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

लिस्ट में चौथे पायदान पर भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम है. शमी ने इस साल 23 इंटरनेशनल मैच खेला है. उनका बॉलिंग एवरेज 20 और स्ट्राइक रेट 26 रहा है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

वहीं, टॉप-5 लिस्ट की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए कुल 9 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.31 की बॉलिंग एवरेज और 37.8 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है.

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This