गूगल ने हाल ही में सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ियों और टीमों की लिस्ट जारी की है. आमतौर पर टॉप 10 में इंडियन क्रिकेटर्स का नाम शामिल होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हालांकि, जो नाम टॉप-2 में मौजूद हैं उसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. बल्कि, इस लिस्ट में टॉप पर पेरिस ओलंपिक 2024 से चर्चा में आई ट्रांसजेंडर बॉक्सर ईमान खालीफ है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता और जेंडर विवाद की वजह से भी खूब चर्चा में रहीं. वहीं, दूसरे स्थान पर मशहूर बॉक्सर माइक टायसन का नाम आया. टायसन ने जैक पॉल के साथ एक चर्चित मुकाबला किया, जिस कारण जैक पॉल ने भी अपनी जगह टॉप 5 में बनाई.
अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, जिन्होंने शानदार वापसी करते हुए ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता, चौथे स्थान पर रहीं. इसके अलावा, यूरो 2024 जीतने वाली स्पेन की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी भी इस लिस्ट में छाए रहे. लमिन यामाल, निको विलियम्स और रोड्री जैसे खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली. इस लिस्ट में गोल्फर स्कॉटी शेफ़लर ने भी अपनी जगह बनाई. वह इकलौते गोल्फर थे जो इस साल के टॉप सर्च खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए. दुनिया भर के टॉप 10 सर्च किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या का नाम तो था ही, लेकिन सबको चौंकाते हुए पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह का नाम भी इस लिस्ट में जगह बना गया. .
यहां देखें पूरी लिस्ट
1. Imane Khelif
2. Mike Tyson
3. Lamine Yamal
4. Simone Biles
5. Jake Paul
6. Nico Williams
7. Hardik Pandya
8. Scottie Scheffler
9. Shashank Singh
10. Rodri