Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की जीत पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी एक ट्रॉफी जीत ली. दरअसल, चहल आरजे महवश संग (RJ Mahvash) भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला देखने आए थे. जिसके बाद दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है.
अफेयर के मुद्दों ने पकड़ा तूल
फाइनल मुकाबले के बाद से ही युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया. इसी बीच महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर चहल पिघल गए हैं. उन्होंने कमेंटबॉक्स में महवश की तारीफ भी की है.
संस्कारी लुक में दिखीं महवश
आरजे महवश एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वो हमेशा अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील में अपनी लिखी हुई कविता शेयर की और खुद की तस्वीर भी लगाई. इस पोस्ट में महवश ब्लैक कुर्ता पहनी नजर आईं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
पिघल गया चहल का दिल
महवश की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया है. महवश की तारीफ करते हुए चहल ने ‘Wow’ लिखा. वहीं, चहल के इस कमेंट को महवश ने लाइक किया है. अब फैंस इसमें कैसे पीछे रह जाएं. चहल के कमेंट के बाद फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आप यहां कैसे?’
सोशल मीडिया पर बढ़े महवश के फॉलोअर्स
बता दें कि शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है. वहीं, उनके तलाक के बाद युजवेंद्र चहल आरजे महवश संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर महवश काफी फेमस हो गई हैं. फाइनल मुकाबले के बाद महवश के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 लाख फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं.