होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन कई बार रंगों के कारण हमारी त्वचा और नाखून खराब दिखने लगते हैं. खासतौर पर नाखूनों में रंग बैठ जाता है, जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि होली के रंग आपके नाखूनों को खराब न करें और वे खूबसूरत बने रहें, तो बस कुछ आसान टिप्स अपनाएं.