<">

Tech News: भारत में Realme के नए स्मार्टफोन की हुई एंट्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Realme ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नया फोन realme C67 5G है. जिसे भारत में 13,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. फोन के स्पेसिफिकेशन और सेल से जुड़ी जानकारियों पर डाले एक नजर…

realme C67 5G की कीमत
कंपनी ने realme C67 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. बेस वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ फोन की खरीदारी 11,999 रुपये में की जा सकती है.

realme C67 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च किया है.
डिस्प्ले: realme C67 5G स्मार्टफोन 6.72 इंच की Full HD+ अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले, 680nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है. फोन मिनि कैप्सूल 2.0 फीचर के साथ लाया गया है.
रैम और स्टोरेज: फोन को 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्चर किया गया है.
बैटरी: कंपनी ने इस फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का स्पो,र्ट दिया है.
कैमरा: फोन में डुअल कैमरा सेटअप 50MP+2MP और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कब होगी पहली सेल
कंपनी की ओर से realme C67 5G की अर्ली एक्सेस सेल 16 दिसंबर को लाइव किया जाएगा. फोन की खरीदारी ग्राहक फ्लिपकार्ट से कर सकेंगे. इस फोन की ऑनलाइन ओपन सेल 20 दिसंबर दोपहर 12 को लाइव होगी.

ये भी पढ़े: Alcohol: 1, 2 या 3… रोज कितने पैग शराब पीना हैं सही, WHO ने बताई लिमिट

Latest News

इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा भारत का Fintech स्टार्टअप

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, भारत का फिनटेक स्टार्टअप...

More Articles Like This

Exit mobile version