Tech News: Redmi 13C की पहली सेल कल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: अगर आप 10 हजार से भी कम कीमत में एक नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे है, तो आपके लिए खरीदारी का यह एक सही समय साबित हो सकता है. जी हां, आपको बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi 13C को लॉन्चल किया है. कंपनी इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका दे रही है.

Redmi 13C की पहली सेल कल होगी लाइव
दरअसल, Redmi 13C एक न्यूली लॉन्च्ड फोन है, जिसकी पहली सेल कल, 12 दिसंबर को लाइव होने जा रही है. पहली सेल में फोन की कीमत को कुछ कम रखा गया है. इस सेल में फोन की खरीदारी 8 हजार रुपये से भी कम में की जा सकेगी. Redmi 13C स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन Starshine Green, Stardust Black में खरीद सकते हैं.

Redmi 13C की खूबियां
• Redmi 13C को कंपनी MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश करती है.
• Redmi का नया फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है.
• Redmi 13C स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में खरीद सकते हैं.
• Redmi 13C को 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है.
• Redmi 13C को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है.

Redmi 13C की कीमत और खरीदारी
Redmi 13C स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB+128GB को 8,999 रुपये, 6GB+128GB को 9,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB+256GB को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, पहली सेल में फोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकेगा. फोन की खरीदारी अमेजन, mi.com और शाओमी के रिटेल स्टोर से की जा सकेगी. ग्राहकों को पहली सेल में ICICI Credit & Debit Cards, SBI Credit & Debit Cards और HDFC Credit & Debit Cards पर 1000 रुपये का इन्स्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Smartphone Camera: हमेशा लेफ्ट साइड में क्यों होता है स्मार्टफोन का कैमरा, जानिए वजह?

More Articles Like This

Exit mobile version