Tech News: 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ Vivo ने लॉन्च किया तकड़ा स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Vivo ने अपने ग्राहकों के लिए अपने नए स्मा र्टफोन Vivo Y100i को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है. बता दें, यह नया फोन Vivo Y100i Power के नाम से लाया गया है. इससे पहले कंपनी लगभग एक जैसे स्पेक्स के साथ Vivo Y100i को पेश कर चुकी है.

Vivo Y100i Power स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: Vivo Y100i फोन को Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्चY किया गया है.
डिस्प्ले: इस फोन में 6.64 इंच का IPS LCD पैनल और पंच होल डिजाइन दिया गया है. यह फोन Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के आता है.
रैम और स्टोरेज: Vivo का यह फोन 12 GB of LPDDR4x RAM और 512 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.
कैमरा: Vivo Y100i फोन 50MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लॉन्चि किया गया है. इस फोन में सेल्फी1 के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: Vivo का इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 44W कं फास्ट चार्जिंग को स्पोoर्ट करती है.
ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo का यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
कनेक्टिविटी फीचर्स: Vivo Y100i फोन डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS और USB-C port के साथ लाया गया है.

Vivo Y100i Power की कीमत
Vivo Y100i को 2,099 Yuan (295 डॉलर) के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्चt किया गया है. Vivo का यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ब्लू में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े: Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही ‘सालार’, डबल सेंचुरी के साथ की इतनी कमाई!

Latest News

Horoscope: किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 July 2024, Horoscope: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की...

More Articles Like This