Airtel Payments Banks Limited: हाल ही में पेटीएम पर आरबीआई ने सख्त रूख अपनाया. आरबीआई ने पेटीएम पर बैन लगाने के साथ कहा कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधा ग्राहक नहीं उठा सकेंगे. बैन की खबर के बाद से पेटीएम के ग्राहक दूसरे पेमेंट सिस्टम पर जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ दिनों में बैंक अकाउंट खोलने और फास्टैग जैसी फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन देने वाले नए कस्टमर की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है.
ऐसा माना जा रहा है कि पेटीएम के बैन के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. इस संबंध में शुक्रवार को कंपनी के सीईओ अणुव्रत बिस्वास ने जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ उन्होंने कहा….
क्या बोले कंपनी के सीईओ
एयरटेल पेमेंट्स बैंक कंपनी के सीईओ सीईओ अणुव्रत बिस्वास ने शुक्रवार को बताया कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ दिनों में बैंक अकाउंट खोलने और फास्टैग खोलने फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन देने वाले नए कस्टमर की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. हालांकि एयरटेल पर बढ़ी लोगों की गतिविधियों के पीछे पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ की गई आरबीआई की सख्ती की भूमिका होने की पुष्टि नहीं की.
Paytm पर आरबीआई ने लगाया है बैन
जानकारी दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के तहत आने वाले पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट्, फास्टैग और अन्य साधनों में जमा या टॉप-अप करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि रिजर्व बैंक की ये कार्रवाई कंपनी के बार बार नियमों की अवहेलना के कारण हुई है.
एयरटेल के कस्टमर बढ़े
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ अणुव्रत बिस्वास ने कंपनी की परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि हमारे सभी डिजिटल प्रोडक्ट, चाहे वे फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के लिए अप्लाई करने वाला कस्टमर हो, चाहे वे बैंक अकाअंट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले नए कस्टमर हों या फास्टैग के लिए अप्लाई करने वाले कस्टमर हों, जनवरी की तुलना में पांच-सात गुना अधिक हैं. ऐसा पिछले कुछ दिनों में हुआ है.
यह भी पढ़ें: Tech News: अगर आपको WhatsApp पर कोई कर रहा है परेशान, तो ऐसे बिना ऐप खोले करें ब्लॉक