Apple TV: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. आप भी अगर आईफोन न होने की वजह से Apple TV एप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, तो अब आप खुश हो जाइए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि, अब Apple TV एप का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकेंगे. बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अब Apple TV एप को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. एपल ने इसके लिए इंजीनियर्स की भर्ती भी शुरू की है.
जल्द ही Apple TV का एंड्रॉयड एप रिलीज होगा. यूजर्स को Apple TV एप के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलते हैं. इसके अलावा, HBO और Showtime जैसे चैनल के कंटेंट भी एक ही एप में मिल जाते हैं. Apple TV एप पर यूजर लाइव मूवी देख सकते हैं और किसी मूवी को रेंट पर लेकर भी देख सकते हैं. इसके अलावा कई प्रकार के स्पोर्ट्स कंटेंट का भी एक्सेस मिलता है.
भारत में Apple TV के सब्सक्रिप्शन की कीमत
आपको बता दें कि Apple TV+ के मासिक सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में 99 रुपये है. यूजर्स को एक हफ्ते के लिए फ्री ट्रायल भी मिलता है. इसके अलावा, अगर आप iPhone, iPad, Apple TV या मैकबुक खरीदते हैं, तो एक साल के लिए Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह भी पढ़े: Ayodhya: रामलला के दरबार में पहुंची पांडिचेरी की LG किरण बेदी, बोलीं- ये मेरा सौभाग्य है