iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले Apple को झटका! डिजाइनिंग लीड छोड़ रहे कंपनी

Must Read

Apple: iPhone 16 के लॉन्‍च से पहले Apple को बड़ा झटका लग सकता है. कंपनी के चीफ प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट डिजाइन टैंग टैन ने खुद को ऐपल से अलग करने का निर्णय लिया है. यानी, वह अब कंपनी के साथ अगले प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. 2024 के फरवरी महीने में टैंग टैन ऐपल छोड़ देंगे.

इसलिए ऐपल के लिए बड़ा झटका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के लिए अहम सदस्य iPhone और स्मार्टवॉच डिज़ाइन की देखरेख करने वाले Apple के कार्यकारी टैंग टैन ने अपनी सेवाएं स्थगित करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि डिजाइनिंग में टैन का अहम योगदान रहता है. उन्होंने ऐपल के कई महत्‍वपूर्ण प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग की थी. इसमें Apple Watch and AirPods भी शामिल हैं. यही वजह है कि टैन का जाना ऐपल के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

टैन की टीम का क्‍या था योगदान?
दरअसल, टैन की टीम डिवाइस के लुक के लिए जिम्मेदार थी. ऐपल वॉच और AirPods के ग्रोथ में भी टैन ने अहम रोल निभाया था. बता दें कि फरवरी में टैन के जाने से ऐपल के प्रोडक्ट सेक्शन को धक्का लग सकता है. टैंग का नेतृत्व एप्पल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन टर्नस के अधीन था. बता दें जॉन टर्नस के पास हार्डवेयर इंजीनियरिंग का अहम प्रोजेक्ट था.  

कंपनी में शुरू किया जा सकता है फेरबदल
बताया जा रहा है कि टैंग टैन के जाने के बाद कंपनी में फेरबदल का दौर शुरू होगा. ये बात सामने आ रही है कि iPhone प्रोडक्ट डिजाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे रिचर्ड डिन को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, मैक हार्डवेयर इंजीनियरिंग टीम का नेतृत्‍व कर रहीं केट बरगेरों को ऐपल वॉच के डिजाइन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- Google ने पेश किया अपना सबसे पावरफुल एआई मॉडल Gemini, GPT-4 से होगा मुकाबला

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This