Google शुरू करने जा रहा AI का इस्ते‍माल, 30 हजार कर्मचारियों के नौकरी पर मंडरा रहा खतरा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तरफ लोगों के काम को आसान कर रहा है वहीं दूसरी ओर उनके लि‍ए परेशानी का कारण भी बनता जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जब से आया है, तब से बहुत से कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इसी क्रम में अब गूगल के कर्मचारियों का भी नाम जुड़ सकता है.

30 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

दरअसल, द इन्फार्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google एक बड़े पुनर्गठन पर विचार कर रहा है, जिससे एड सेल्स टीम के 30 हजार कर्मचारियों  की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने एड सेल्स ऑपरेशन में एआई (Artificial Intelligence) संचालित टूल्स का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है, जिसका कारण गूगल का अपना एआई इनोवेशन, खासकर इसका पावरफुल कैंपेन प्लानिंग टूल परफार्मेंस मैक्स है. बता दें कि यह टूल 2021 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इस पर अब सवाल भी उठ रहे हैं.

कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका

बताया जा रहा है कि गूगल के संभावित बदलाव का प्रभाव कर्मचारियों को प्रभावित करेगा. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, एआई टूल के इस्‍तेमाल के बावजूद नौकरियों में कटौती नहीं होगी. यदि ऐसा होता भी है तो उन्हें अन्य टीमों में शामिल कर लिया जाएगा. कर्मचारियों के अनुसार गूगल बदलावों की घोषणा अगले महीने में करेगा. हालांकि, यदि ऐसा होता है तो इससे  कर्मचारियों को बड़ा झटका लगेगा.

Google के AI यूज करने की वजह

गूगल को AI का इस्तेमाल करने के फैसले के पीछे कई वजह हैं. जिसमें पहला, आज विज्ञापन परिदृश्य में भयंकर प्रतिस्पर्धा है. फेसबुक, अमेजन और अन्य कंपनियां विज्ञापन के लिए कड़ी चुनौतियां पेश कर रही हैं, जिससे गूगल को अपने ऑपरेशन को नया और सुव्यवस्थित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी वजह ये है कि एआई का इस्‍तेमाल हाल के समय में काफी बढ़ गया है. यह मानव श्रम का आकर्षक विकल्प बनता जा रहा है.

हालांकि, एआई को लेकर लोगों के मन में कुछ चिंताएं भी हैं. वहीं आलोचकों का कहना है कि एड सेल्स जैसी किसी चीज के लिए एआई पर बहुत अधिक निर्भरता से मानव एक्सपर्ट की कमी हो सकती है.

इसे भी पढ़े:- Tips & Tricks: क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन हो गई है गंदी? साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version