भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457, जानें इस बाइक में क्या कुछ है खास?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aprilia RS 457: इटालियन प्रीमियम टू व्हीलर निर्माता अप्रिलिया ने भारत में चल रहे इंडिया बाइक वीक 2023 में 4.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर अपनी RS 457 फेयर्ड स्पोर्टबाइक को लॉन्च कर दिया है. जो इस रेंज में एक नई शुरुआत है. आपको बता दें कि 15 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. चलिए जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ खास है….

Aprilia RS 457 लुक और डिजाइन

Aprilia RS 457 एक पूरी तरह से फेयर्ड बाइक है, जिसमें फ्रंट में छोटे वाइजर और क्लिप-ऑन हैंडलबार, शॉर्ट टेल सेक्शन और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप हैं. यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है.

Aprilia RS 457 फीचर्स

ये बाइक तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर (आरबीडब्ल्यू) समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी हुई है. साथ ही ये बाइक 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर के साथ आती है. Aprilia आरएस 457 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है.

कितना दमदार है इसका इंजन

Aprilia RS 457 में 457 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी के लिए ट्यून किए गए 4-वाल्व इंजन से शक्ति प्राप्त करता है. सही एग्जॉस्ट नोट के लिए मोटर को 270-डिग्री कनेक्टिंग रॉड असेंबली मिलती है. बाइक सिर्फ 175 किलोग्राम वजन के साथ एक शानदार पावर-टू-वेट रेशियो का वादा करती है, जबकि इसका खाली वजन 169 किलोग्राम है.

ये भी पढ़े: AI Act: पहली बार कानून के दायरे में आएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यूरोपियन संघ ने भी जताई सहमती

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This

Exit mobile version