यह वेबसाइट करेगी Ram Mandir से आये प्रसाद की डिलीवरी, स्टेप बाय स्टेप जानें बुक करने का प्रोसेस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. राम भक्तों का सालों लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस दिन भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे. सराकर ने आम लोगों से इस दिन अयोध्या ना आने की अपील की है. साथ ही जहां हैं, वहीं पर दीवाली मनाने का अनुरोध भी किया है. ऐसे में एक प्राइवेट कंपनी है, जो घर-घर में राम मंदिर प्रसाद के मुफ्त वितरण की बात कह रही है. चलिए जानते है आखिर किस तरह काम करती है यह कंपनी…

दरअसल Khadiorganic वेबसाइट DrillMaps India Private Limited का एक हिस्सा है. इस कंपनी के सेल्स हेड ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका व कनाडा में बेचती है. बहरहाल कंपनी का ऑफिस नोएडा में है. वर्तमान में इस कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह हैं, जो अभी Facebook की पेरेंट कंपनी Meta में सॉफ्टवेयर डिवेलपर हैं.

खादीऑर्गेनिक पूरी तरह से है प्राइवेट बॉडी
Khadiorganic पूरी तरह से एक प्राइवेट बॉडी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद की बात करें, तो कंपनी के लोग प्रसाद लेकर राम मंदिर जाएंगे, वहां पूजा-अर्चना और भोग लगवाकर उसे वापस लाएंगे. इसके बाद इस प्रसाद को देशभर के लोगों में वितरीत करेंगे.

ऐसे बुक कर सकेंगे प्रसाद
1. प्रसाद की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको khadiorganic.com वेबसाइट पर विजिट करना है.
2. इसके बाद मेन स्क्रीन पर दिख रहे Free Prasad ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. अब आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शsन दिखेगा. जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
4. अब आप अगर प्रसाद घर पर मंगवाना चाहते हैं, तो Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद लेना चाहते हैं, तो pickup from your distribution Center पर टैप करें.
6. इसके बाद आपको अपना एड्रेस, नाम, फोन जैसा जरूरी जानकारी भरनी है.
7. फिर डिलीवरी चार्ज पे करने का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको डिलीवरी चर्ज पे करनी है.

डिलीवरी चार्ज के रूप में देने होंगे 51 रुपये
प्रसाद डिलीवरी को लेकर डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है. उन्होंने 40 से 60 रुपये के बीच प्रसाद को घर-घर पहुंचाने के लिए अनुमानित लागत बताई. कंपनी इसको एस्टीमेट करके 51 रुपये की कॉस्ट रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रसाद का पैसा कंपनी दे रही है और डिलीवरी चार्ज लोगों से लिया जाएगा.

ये भी पढ़े: Ayodhya: बांके बिहारी धाम से आए विशेष आभूषण, देखे Video

More Articles Like This

Exit mobile version