BGMI 3.2 Update: गेमर्स का मजा होगा दोगुना, बीजीएमआई 3.2 अपडेट में मिले हैं कई नए फीचर्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BGMI 3.2 Update: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत का एक लोकप्रिय बैटल ग्राउंड मोबाइल गेम है. फ्री फायर मैक्स के जैसे ही इस गेम में भी बहुत सारे इन-गेम आइटम्स मौजूद हैं, जो इस गेम की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन अपने इस गेम में नए-नए अपडेट लाती रहती है. हाल ही में क्राफ्टन ने प्लेयर्स के लिए एकदम नई Mecha Fusion थीम मोड को पेश किया है.

बता दें कि पहले BGMI 3.2 Update को 22 मार्च 2024 को लॉन्च होने वाला था, लेकिन लगातार इस गेम में आने वाला नया अपडेट लेट होता चला गया. BGMI 3.2 Update के साथ इस गेम में कई नए फीचर, मोड्स और इन-गेम आइटम्स को जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में…

Mecha Fusion थीम मोड की हाइलाइट

Steel Ark: नए मोड में खेलते समय प्लेयर्स को भविष्य के युद्धपोत, स्टील आर्क को हवा में उड़ते हुए देखने को मिलेगा. युद्धपोत में समनिंग प्लेटफॉर्म, अच्छी मात्रा लूट और कमांड रूम जैसे रणनीतिक क्षेत्र होंगे.

Arma Mech: स्टील आर्क के अंदर खिलाड़ी आर्मा मेक वाहनों को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस दौरान ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करें जिनकी गति तेज हो और दुश्मनों का खात्मा करने में आपके काम आएं. आर्मा मेक उड़ सकता है और एक ऐसे वाहन में बदल सकता है, जिसे ले जाया जा सकता है.

एसेंबली बेस: ट्रेजर चेस्ट डिटेक्टर और मेक रिपेयर स्टेशन मैप पर असेंबली बेस नामक रणनीतिक स्थानों पर स्थित हैं. अपने दोस्तों को हराने के लिए अपने मेक को अपग्रेड कर लें, फ्यूल भरें और गुप्त सामान खोज सकते हैं.

WOW Mode हुआ बेहतर: कंपनी ने इस मोड को पहले से बेहतर कर दिया है.

Royale Pass A7 वर्चुअल एज

रॉयल पास का सबसे नया सीजन RPA7 वर्चुअल एज, कटिंग एज वैपन्स के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों के बारे में भी बताता है. मेचा स्पिरिट स्किन और अपग्रेड करने योग्य नाइटस्केप ग्लेडिएटर पीपी-19 बिजोन मुख्य आकर्षण में से हैं.

एनिवर्सरी क्रेट, वॉयस पैक और अन्य अपडेट

BGMI 3.2 में प्लेयर्स को एक स्पेशल BGIS पैराशूट, सुपर वाहन, चार विशेष वर्दी के साथ एक एनिवर्सरी क्रेट और विभिन्न हथियार अपग्रेड क्रेट दिया गया है.

यह भी पढ़े: Vistara Flight Bomb Threat: विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप

Latest News

देश के कई हवाई अड्डों पर सेवाओं में बाधा, एएएचएल को जारी करना पड़ा बयान

Adani Group News: देशभर में एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस करने आ रही दिक्कतों को लेकर अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड...

More Articles Like This

Exit mobile version