Instagram पर ब्लू टिक लेना हुआ आसान, 100 फॉलोवर वाले यूजर भी कर सकते है अप्लाई, जानिए पूरा प्रॉसेस

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blue tick on Instagram: सोशल मीडिया के फेमस प्‍लेटफॉर्मो में से एक इंस्टाग्राम भी है. आज के समय में इंस्टाग्राम का यूज लगभग हर कोई करता है. इस फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों लोग एक दूसरे से जुडे हुए है. ऐसे में इंस्टाग्राम की ओर से यूजर्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है. हालांकि ये ब्‍लू टिक सभी को नहीं मिलता. ब्लू टिक अप्लाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100 फॉलोवर भी हैं तो आप ब्लू टिक कैसे ले सकते हैं.

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिए पहले कई तरह के क्राइटेरिया पूरा करना होता था, लेकिन अब ब्‍लू टिक‍ पाना थोड़ा आसान हो गया है. अब जिन यूजर्स के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 100 फॉलोवर या उससे भी कम फॉलोवर हैं तो वह भी ब्लू टिक ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्लेटफॉर्म की ओर से कोई शर्त भी नहीं रखी गई है.

ब्लू टिक  के लिए ऐसे करें अप्लाई

दरअसल, आपको इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो नीचे पूरे विस्‍तार से बताए गए हैं.

  • सबसे पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम ओपन करें.
  • अब राइट साइड में प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद थ्री लाइन पर वाले ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां आपको ऑर्डर्स एंड पेमेंट के नीचे मेटा वेरिफाइड का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपकी इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल आ जाएगी.
  • जिसमें से आपको इंस्टाग्राम को सिलेक्ट करना है.
  • इस स्टेप में यूजर से पहचान के लिए कोई सरकारी डॉक्यूमेंट की आवश्‍यकता होगी.
  • इसके बाद पेमेंट करने के लिए प्रोसीड करना होगा और पेमेंट के कुछ समय बाद प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखने लग जाएगा.
  • आपको बता दें कि इसके लिए आपको हर महीने 699 रुपये देने होंगे. यदि आपने पेमेंट नहीं किया तो ब्लू टिक हट भी सकता है.

इसे भी पढ़े:- UP: डिजिटल लेनदेन के मामले में यूपी ने तोड़ा रिकार्ड, एक साल में हुई 3 गुना बढ़ोतरी

More Articles Like This

Exit mobile version