Delhi Metro: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, व्हाट्सएप ने काफी पहले ही दिल्ली मेट्रो के टिकट बुकिंग की सुविधा दी थी, लेकिन कार्ड के रिचार्ज के लिए किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब WhatsApp ने मेट्रो कार्ड रिचार्ज की भी सुविधा दे दी है.
आपको बता दें कि WhatsApp के यूजर्स अब दिल्ली मेट्रो के कार्ड को व्हाट्सएप से ही रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए एक चैटबॉट सर्विस नंबर भी जारी किया गया है, जो कि +91-9650855800 है. व्हाट्सएप का यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
Delhi Metro कार्ड रिचार्ज करने का प्रोसेस
बता दें कि आपको अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने के लिए इस नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा. जिसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से आपको कार्ड रिचार्ज के ऑप्शन सलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे. वहीं, पेमेंट के लिए आपको यूपीएआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे कई सारे ऑप्शन मिलेंगे.
एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर करेंगा काम
खास बात ये है कि WhatsApp का यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करेगा. यह सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम और रैपिड मेट्रो सभी के लिए है. बता दें कि बीते साल WhatsApp ने दिल्ली मेट्रो के लिए व्हाट्सएप पर QR टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया था जो कि काफी हिट रहा.
इसे भी पढें:-Sulfur on Mars: लाल ग्रह पर ‘पीला खजाना’! NASA के रोवर ने गलती से कर दी बड़ी खोज, वैज्ञानिक भी हैरान