Kaam ki Baat: अब पैन बनवाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PAN Card: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है. कई बार पैन कार्ड ना होने की स्थिति में कई काम नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे पैन कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. आमतौर पर पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इधर-उधर जाना पड़ता है. लेकिन अब आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि एक नया और आसान तरीका आपके सामने आ चुका है.

आज आपको E-PAN के बारे में जानकारी देनें जा रहे हैं. हालांकि ये कोई फिजिकल कार्ड नहीं है, बल्कि इसकी मदद से आपको पैन नंबर मिल जाता है. जिससे आपका काम आसान हो जाता है. आज के समय में अधिकतर लोग इस ई पैन कार्ड का सहारा लेते हैं, क्योंकि इसको बनावाने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यता नहीं होती है और कुछ फीस भी नहीं देनी होती है. ये पैनकार्ड फिजिकली तो नहीं उपलब्ध होता है, लेकिन PAN Number आपके Email पर आने वाला है.

कैसे कर सकते हैं ई पैन अप्लाई

जानकारी दें कि इसको अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल साइट पर जाना चाहिए. इसके बाद यहां पर आपको बहुत विकल्प देखने को मिलेगा. यहां पर आपको ई पैन के विकल्प पर जाना होगा. इसमें आपको Get New E-PAN दिखाई देगा. यहां पर जाने के बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा. वहीं, इसी के साथ आपको एक फॉर्म भरने की बात कही जाएगी. इस फॉर्म को भरने के दौरान आप काफी सावधानी बरतें. इसके बाद आपको मेल और मोबाइल नंबर देने के लिए कहा जाएगा. फॉर्म भरने के कुछ समय बाद आपके ईमेल पर आपका पैन नंबर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: SC में उठी Lucknow के अकबर नगर में LDA की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This