Elon Musk ने iPhone समेत Apple के प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: आईफोन निर्माताओं ने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के ऐलान करने के कुछ घंटे बाद ही मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने इस पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही उन्‍होंने अपने कंपनी परिसर में एपल फोन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी. मस्क ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच की यह साझेदारी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है और इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

एपल की डिवाइस में नहीं चाहिए चैटजीपीटी

आपको बता दें कि एपल के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को एपल डिवाइस में और बेहतर करने का ऐलान करते हुए चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ साझेदारी का ऐलान किया. कुक की इस पोस्‍ट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘एपल की डिवाइस में चैटजीपीटी नहीं चाहिए. इस घटिया सॉफ्टवेयर को या तो एपल डिवाइस में इंटीग्रेट करने पर रोक लगनी चाहिए या फिर वह अपनी कंपनी में एपल डिवाइस को उपयोग पर ही प्रतिबंध लगा देंगे.’

Elon Musk: एपल इंटेलीजेंस का ऐलान

आपको बता दें कि एपल ने सोमवार को अपने आईफोन, आईपैड, मैक आदि में एपल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल शुरू करने का ऐलान किया. यह एक प्रकार का निजी इंटेलीजेंस सिस्टम बताया जा रहा है. साथ ही एपल इंटेलीजेंस एपल सिलिकॉन की ताकत को बढ़ाएगा ताकि लोगों को और भी अधिक सुविधा मिल सके.

एपल इतनी काबिल नहीं है कि…

मस्क ने अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि यदि एपल डिवाइस में ओपनएआई को ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पर इंटीग्रेट किया गया, तो वे एपल के फोन का इस्तेमाल अपनी कंपनी में प्रतिबंधित कर देंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने यह सवाल भी उठाया कि ‘क्या एपल जैसी कंपनी इतनी काबिल नहीं है कि वह खुद का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बना सके. ‘

इसे भी पढ़ें:-International News: ईरान के राष्ट्रपति के बाद इस देश के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान हुआ लापता, मौत की आशंका

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This