Tech News: Fire-Boltt ने लॉन्च किया कमाल का Android Wristphone! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Fire-Boltt ने भारत में अपना पहला रिस्टफोन लॉन्च कर दिया है. फायर-बोल्ट ड्रीम को बुधवार को पेश किया गया, जो एंड्रॉइड पर चलता है. खास बात ये है कि इस फोन को आप पॉकेट में रखने के बजाय अपने कलाई पर बांध सकते है, जिससे आपको भारी फोन कैरी करने की आवश्‍यक्‍ता नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि यह रेगुलर स्मार्टफोन की तरह काम करेगा, जिसमें आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

Fire-Boltt Dream की कीमत

  • इस डिवाइस को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये तय की गई है. ये डिवाइस आपको 12 स्ट्रैप कलर ऑप्शन में मिलता है, जिसमें एक्वा सर्ज, चेरी हग, कोरल ब्रीज, फॉरेस्ट फ्रिंज, फ्यूजन फ्लिकर और शैडो ग्लाइड कई विकल्प शामिल है.
  • इसके अलावा आप इस डिवाइस को आयरिश ग्लैम, मिडनाइट स्टील और स्काई सिजल मेटालिक स्ट्रैप ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई है.
  • Fire-Boltt Dream रिस्टफोन को फायर-बोल्ट वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Fire-Boltt Dream के स्पेसिफिकेशंस

  • फायर-बोल्ट ड्रीम रिस्टफोन में आपको 2.02-इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
  • इसमें आपको क्वाड-कोर आर्म कॉर्टेक्स-A7 MP चिपसेट मिलता है, जिसे माली T820 MP1 GPU, 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है.

Apps और OTT का मिलता है एक्सेस

  • फायर-बोल्ट ड्रीम में आपको Google Play स्टोर का एक्सेस मिलता है, जिससे आप Gmail, WhatsApp, Instagram, Zomato और Bumble जैसे कई एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते है.
  • कंपनी की मानें तो इसमें आपको JioCinema, Netflix और Amazon Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों का भी एक्सेस मिलता है.
  • इस डिवाइस में 800mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. इसमें आपको 36 घंटे की स्टैंडबाय बैटरी और 4 घंटे तक रैगुलर बैटरी लाइफ मिलती है.
  • Fire-Boltt Dream में फिटनेस ट्रैकर्स की तरहम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर जैसी सुविधाएं भी दी गई है.

ये भी पढ़े: चार्टर्ड विमान लैंडिंग का साक्षी बनेगा अयोध्या में बना हवाई अड्डा, जानिए

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This