Tech News: आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है, स्मार्टफोन का यूज करते समय आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां आपको जेल की हवा खिला सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय काफी सावधान रहें. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जेल की हवा खिला सकत हैं. चलिए जानते हैं…
सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाले वीडियो
सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाले वीडियो को शेयर करना व स्मार्टफोन में रखना भी अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में आपको इसका काफी ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि आपके द्वारा की गई एक गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. कुछ साल पहले दिल्ली में हुए दंगों में पुलिस ने ऐसे कई लोगों को अरेस्ट किया था, जिनके फोन में ऐसे वीडियो पाए गए थे.
आपत्तिजनक वीडियो
महिला अपराध को बढ़ावा देने वाले वीडियो को भी आपको शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसे सभी वीडियो आपत्तिजनक वीडियो की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में आपको काफी सावधान रहने की जरूरत होती है. ऐसे कंटेंट को भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए. कई बार अनजाने में आप ऐसा कर देते हैं और इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है. यहां तक कि कई यूजर्स पर तो केस तक भी दर्ज हो चुका है.
बाल शोषण
सरकार बाल शोषण को लेकर भी काफी गंभीर है. इसलिए बहुत जरूरी है कि बाल शोषण को रोकने वाले वीडियो को भी न शेयर करें. अगर आपके फोन में ऐसे वीडियो मौजूद हैं तो उन्हें फौरन डिलीट कर दें. कई यूजर्स इसको लेकर काफी सक्रिय भी हैं. साथ ही पुलिस भी इसे रोकने पर काफी काम कर रही है. ऐसी सभी चीजें अपराध मानी जाती हैं और पुलिस इसे रोकने के लिए लगातार काम भी कर रही है.
ये भी पढ़े: IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ करें ‘धरती के स्वर्ग’ का दीदार, जानें किराया और बाकी डिटेल्स