Samsung Galaxy S24 Series Launch: सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में मचअवेटेड Samsung Galaxy S24 Series को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कैलिफोर्निया में आयोजित Galaxy Unpacked Event के दौरान इस सीरीज को पेश किया. सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G तीन स्मार्टफोन उतारे हैं. सैमसंग ने इन फोन्स में शानदार कैमरा सेटअप के साथ कई सारे बेजोड़ Artficial Intelligence फीचर्स जोड़े हैं.
ये लेटेस्ट फोन यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा. इसके साथ ही Galaxy S24 सीरीज में 7 साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा. हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया है. लेकिन, इसके हार्डवेयर फीचर्स पिछली सीरीज की तुलना में अपग्रेड किए हैं.
Samsung Galaxy S24 Series फीचर्स
यह सैमसंग की पहली सीरीज है, जिसमें कई Artficial Intelligence फीचर्स दिए गए हैं. यह सीरीज Live Translate, Interpreter, Note Assist, Chat Assist, Circle to Search, Transcript Assist, AI Editing Tools जैसे फीचर्स से लैस है. सैमसंग की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 सीरीज को पूरी तरह से टक्कर देगी. इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे, जो आपको लेटेस्ट iPhone में भी नहीं मिलेंगे. आइए, जानते हैं Galaxy S24 Series के इन कमाल के AI फीचर्स के बारे में…
Live Translate – यह AI बेस्ड टूल है, जो टू-वे रियल-टाइम वॉइस और टेक्स्ट को फोन कॉल के समय दौरान ट्रांसलेट करेगा. इसके लिए आपको अपनी गैलेक्सी एस24 सीरीज में किसी थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Interpreter – यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल लाइव कन्वर्सेशन को इंस्टैंटली ट्रांसलेट करेगा. साथ ही, इसे आप स्पलिट स्क्रीन व्यू में देख पाएंगे, ताकि सामने वाला क्या बोल रहा है आपको समझ में आए. यह फीचर मोबाइल डेटा और वाई फाई दोनों पर काम करेगा.
Transcript Assist – इस टूल में स्पीच-टू-टेक्स्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इससे आप रिकॉर्डिंग्स को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट कर पाएंगे.
Click to Circle – Samsung Galaxy S24 सीरीज का यह फीचर बेहद कमाल का है. इसमें अगर आप किसी चीज की तस्वीर क्लिक करके मेन ऑब्जेक्ट को सर्किल करेंगे तो आप उसके बारे में जान पाएंगे. गूगल जेमिनी AI पर आधारित यह फीचर होम बटन प्रेस करने, हाइलाइट करने आदि पर भी काम करता है.
Galaxy AI Editing Tool – इस AI टूल से यूजर्स इरेज, री-कंपोज, री-मास्टर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के माध्यम से क्लिक की गई तस्वीर को जेनरेटिव AI फीचर की मदद से इन्हांस किया जा सकेगा.
Samsung Galaxy S24 के वेरिएंट और कीमत
Samsung Galaxy S24 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है.
पहला वेरिएंट: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत यूएस मार्केट में 799 डॉलर यानी करीब 65,500 रुपये है.
दूसरा वेरिएंट: 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी ने 849 डॉलर यानी करीब 70,600 रुपये रखा है.
Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत
पहला वेरिएंट: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 999 डॉलर यानी करीब 81,000 रुपये है.
दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे कंपनी ने 1,119 डॉलर यानी करीब 93,100 रुपये में पेश किया है.
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत
Galaxy S24 Ultra को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसका पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,299 डॉलर यानी करीब 98,300 रुपये है. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,419 डॉलर यानी करीब 1,18,000 रुपये रखा गया है. इसका टॉप मॉडल 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसे मार्केट में 1,659 डॉलर यानी करीब 1,38,000 रुपये में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल