भारत में 2025 तक अपना पहला सेफ्टी इंजीनियरिंग सिस्टम को शुरू करेगा Google

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google For India: गूगल की तरफ से आज भारतीयों के लिए Google For India इवेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान उसने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें यूजर्स के लिए Gemini Live में एक बड़ा अपडेट दिया गया है. इवेंट में गूगल ने अपने फ्यूचर प्लानिंग को भी फैंस के साथ शेयर किया. गूगल ने बताया कि साल 2025 तक भारत में अपना पहला सेफ्टी इंजीनियरिंग सिस्टम को भी शुरू करेगा.

Gemini Live में मिला हिंदी का सपोर्ट

Google ने भारत में Gemini Live को हिंद भाषा के साथ  पेश कर दिया है. ऐसे में अब आप Gemini AI के साथ हिंदी में भी बात कर सकेंगे. गूगल ने हिंदी के साथ ही Gemini AI में 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है, जिसमें तमिल, बंगाली, तेलगू, मराठी, कन्‍नड़, मल्‍यालम, गुजराती और उर्दू शामिल है.

गूगल के मुताबिक, भारत में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक ऐसे लोग हैं जो जेमिनी को अपनी रीजनल भाषा में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. गूगल फ्यूचर में इसमें भारत की इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी भाषाओं का भी सपोर्ट देगी.

रियल टाइम वेदर अपडेट

Google For India बग इस 10वें इवेंट के दौरान गूगल की ओर से दो नए रियल टाइम वेदर अपडेट भी रिलीज किए हैं, जिसमें बाढ़ या फिर धुंध जैसी स्थिति के दौरान नोटिफिकेशन मिलेगी. गूगल के इस अपडेट से मौमस विभाग को भी मदद मिल सकती है.

Google Pay के लिए UPI Circle

इसके साथ ही यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे के लिए भी कंपनी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. गूगल ने अब यूजर्स को GPay पर UPI Circle का सपोर्ट दिया है. जिसकी मदद से अब कोई भी व्यक्ति अपने रिश्तेदारों, दोस्तो या फिर किसी और के लिए सिर्फ एक क्लिप में पेमेंट कर सकेगा.

साधारण शब्दों में कहें तो यदि आप कोई सामान खरीदने दुकान जाते हैं और आपके पास पेमेंट के लिए कैश या फिर UPI आईडी नहीं है तो UPI Circle के मदद से आप अपने किसी दोस्त या फिर घर वालों को पेमेंट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका-चीन के बाद अब ये देश बनेगा सुपरपावर, ब्रिटेन के पूर्व PM ने बाकी देशों को दी इनके साथ अच्छेे संबंध बनाने की नसीहत

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version