फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 8a की सेल शुरू, पहली Sale में तगड़ा ऑफर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google Pixel 8a: स्‍मार्टफोन के शौकीन लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. हाल ही में गूगल ने Google Pixel 8a लेटेस्ट ‘A’ सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया था. इस स्‍मार्टफोन की आज, 14 मई दोपहर 12 बजे से पहली सेल शुरू हो गई है. ऑफिशियल तौर पर इस फोन को अब आप ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. Google Pixel 8a  कई तरह के टॉप नॉच फीचर्स से लैस है.

यह पिक्‍सल 7ए का ही अपग्रेड मॉडल है. इस स्‍मार्टफोन को Pixel 8 और Pixel 8 Pro लाइनअप में शामिल हो गया है. कंपनी ने फोन को कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्‍च किया है. आइए Pixel 8a की कीमत, फीचर्स और मिल रहे बंपर डिस्काउंट के बारे में जानते हैं…

Google Pixel 8a पर तगड़ा ऑफर्स

बता दें कि फर्स्ट सेल में ही गूगल अपने ग्राहकों को इसकी खरीदारी पर दमदार ऑफर्स दे रही है. कंपनी ने Google Pixel 8a के दो वेरिएंट मार्केट में पेश किए हैं. पहला वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि वहीं दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है.  जबकि कंपनी ने 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये रखा है.

अगर आप इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. बैंक ऑफर के साथ ही गूगल एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. पुराना फोन बदलने पर आप 9000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे, यानी गूगल के इस लेटेस्ट स्‍मार्टफोन को आप सीधे 13000 रुपये कम में खरीद सकते हैं.

Google Pixel 8a के फीचर्स

  1. Google Pixel 8a को 07 मई 2024 को पेश किया गया है. इस फोन में 1 इंच की बड़ी डिस्प्ले है.
  2. इसमें OLED डिस्प्ले पैनल के साथ इसमें HDR के साथ साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है.
  3. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है.
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप बाद में एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड कर सकते हैं.
  5. गूगल पिक्‍सल 8ए में यूजर्स को 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलती है.
  6. फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डु्ल कैमरा सेटअप सपोर्ट है जिसमें 64+13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
  8. गूगल ने इस स्‍मार्टफोन को Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया है.

ये भी पढ़ें:- टोल प्लाजा पर हुई बहस, फिर मनबढ़ ड्राइवर ने महिला कर्मी पर चढ़ा दी कार, वीडियो वायरल

 

 

Latest News

US: ट्रंप ने WWE रिंग में जिसको कर दिया था गंजा, उसकी ही पत्नी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें

US; Donald Trump Education Minister Linda Mcmahon: हाल ही में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबरदस्‍त...

More Articles Like This