Android Tips: डिलीट हो गए हैं फोन से फोटो-वीडियो, तो परेशान होने के बजाए तुरंत करें ये काम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Android Tips: आज के समय में स्मा र्टफोन का सबसे ज्याेदा इस्तेहमाल फोटो और वीडियो क्लिक करने के लिए किया जा रहा है. स्मार्टफोन की मदद से हम फोटो और वीडियो को अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ आसानी से सांझा कर पाते हैं. स्मावर्टफोन का स्टोरेज जैसे ही फूल होता है, यूजर्स को अपना कुछ डाटा डिलीट करना पड़ता है. इस दौरान कई बार जरूरी फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते है. आपके साथ भी अगर ऐसा हुआ है, तो परेशान ना हो, आज हम आपको डिलीट हुए फोटो और वीडियो को रिकवर करने का तरीका बताएंगे.

ऐसे डिलीट Photo और वीडियो को करें Recover
आपको बता दें, Android स्मार्टफोन के गैलरी एप में एक स्पेसिफिक फोल्डर होता है, जिसमें हाल ही में डिलीट किए गए फोटो व वीडियो सेव होते हैं. डिलीट किए गए इन फोटो और वीडियों को आप अगले 30 दिनों के अंदर रिकवर कर सकते है. आप अगर सीमित समय के अंदर इन फोल्डर को रिकवर नहीं करते है, तो उसके बाद इन्हेै स्थायी रूप से हटा दिया जाता हैं. एक बार स्थायी रूप से हटा दिए जाने के बाद, उन्हें आपके डिवाइस पर दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है.

इन स्टे प्सक को करें फॉलो
अपने फोन से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गैलरी एप ओपन करना है. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके हाल ही में हटाए गए आइटम टैब पर करना है. अब आपको उन फोटो और वीडियो का चयन करना है, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं. फोटो और वीडियो का चयन करने के बाद आपको रिस्टोर पर टैप कर देना है. अब आपके दवारा डिलीट किए गए फोटो और वीडियो अपने पहले वाली लोकेशन पर रिकवर हो गए है.

Google फोटो से डाटा ऐसे करें रिकवर
अगर आप अपने फोटो और वीडियो को सेव रखने के लिए गूगल फोटो एप का इस्तेयमाल करते हैं, तो यह आपको अपने स्मार्टफोन पर हटाए गए आइटम को रिकवर करने का ऑप्शतन देता है. आपको बता दें, गूगल फोटो एप आपके हाल ही में हटाए गए फोटो और वीडियो को ट्रैश फोल्डर में रखता है और 60 दिनों के बाद उन्हें हमेशा के लिए डिलीट कर देता है.

इन स्टेमप्सै को करें फॉलो
अगर आप गूगल फोटो एप पर डिलीट किए गए फोटो और वीडियो को रिकवर करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटो एप ओपन करना है. इसके बाद लाइब्रेरी पर टैब पर करके ट्रैश या बिन विकल्प पर टैप करना है. अब उन हटाए गए आइटमों का चयन करें, जिन्हें आप अपने डिवाइस पर रिकवर करना चाहते हैं. स्क्रीन के नीचे उपलब्ध रिस्टोर बटन पर टैप करें.

ये भी पढ़े: Happy New Year: कांटा से कांटा मिलते ही नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा देश

More Articles Like This

Exit mobile version