256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Zero 40 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: इंफिनिक्स ने मलेशिया में अपने नए स्‍मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्‍च कर दिया है. Infinix के इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. भारतीय बाजार में जल्‍द ही इस फोन की एंट्री होने की उम्मीद है.

Infinix Zero 40 5G की कीमत

Infinix Zero 40 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 1,699  (करीब 32,794 रुपये) है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक के साथ पेश किया गया है.

Infinix Zero 40 5G स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 40 5G को 6.78 इंच के 3D-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च किया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन में MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB वर्चुअल रैम है.

इसमें OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पीछे की ओर तरफ 2MP का सेंसर है. फोन फ्रंट और रियर 4K व्लॉगिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक डेडिकेटेड GoPro मोड है.

बात अगर सॉफ्टवेयर की करें, तो फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड आधारित XOS 14.5 पर चलता है. इसे तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे. फोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version