बिना ऐप के भी देख सकेंगे Instagram Reels, आ रहा जबरदस्त फीचर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Instagram New Features:  इंस्‍टाग्राम यूजर्स के लिए गुड न्‍यूज है. अब आप Instagram पर बिना ऐप के ही को रील देख सकेंगे. रील्‍स देखने के लिए इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, कंपनी यूजर्स की सुविधा को देखते हुए इसमें कई जबरदस्‍त फीसर्च पेश किए है. अब यह ऐप केवल फोटो शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है. इन फीचर्स ने इंस्‍टा को यूज करने का तरीका ही बदल कर रख दिया है. वहीं जब से कंपनी ने इंस्‍टाग्राम पर रील्स को पेश किया है तब से तो इसकी पॉपुलैरिटी काफी हाई हो गई. अब Instagram कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. जो बिना ऐप डाउनलोड के लिए लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा.

ऐप क्लिप्स फीचर

Instagram इन दिनों ऐप क्लिप्‍स फीचर नाम के नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस फीचर का लाभ पहले iOS यानी आईफोन यूजर्स को मिलेगा. बता दें कि फिलहाल Instagram रील देखने के लिए ऐप की आवश्‍यकता पड़ती है. Instagram का ऐप नेटिव इंटरफेस पर काम कर रहा है जो कि App Clips के जरिए काम करेगा. आपको बता दें रील के प्रतिद्वंदी टिकटॉक भी ऐप क्लिप की सुविधा प्रदान करता है. ऐप क्लिप्स यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने से पहले एक स्पेशल फीचर का यूज करने की सुविधा देता है जिससे आप इंस्‍टाग्राम पर मौजूद इसकी शार्ट वीडियोस देख सकते हैं.

आईफोन यूजर्स के लिए है ये फीचर  

इंस्‍टाग्राम का नया फीचर ऐप क्लिप्स फीचर iOS यानी आईफोन यूजर्स को मिलेगा. इंस्‍टाग्राम के इस इस नए फीचर की जानकारी सबसे पहले 9to5Mac ने शेयर की है. ऐप क्लिप्‍स फीचर को इंस्टाग्राम ऐप के 319.0.2 वर्जन में देखा गया है, जो कि एक बीटा वर्जन है. इसकी टेस्टिंग TestFlight पर की जा रही है.

अकाउंट बनाने की भी नहीं है जरूरत

अगर आप अपने किसी आईफोन वाले दोस्त को किसी रील का लिंक शेयर करते हैं तो वह बिना इंस्टाग्राम एप के भी खोलकर उसे देख सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को यूज करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर किसानों का उपद्रव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; 5वें दौर की वार्ता के लिए सरकार तैयार

 

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This