Apple एक साथ लॉन्च करेगा iPhone 16 Series का 5 मॉडल्स, फीचर्स भी आए सामने

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

iPhone 16 Series: इस साल एपल iPhone 16 सीरीज के नए आईफोन को लॉन्‍च करेगा. एपल नए आईफोन की लॉन्चिंग सितंबर महीने में करता है. ऐसे में इस साल भी सितंबर में ही iPhone 16 Series की लॉन्चिंग होने वाली है. iPhone 16  सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ऐपल आईफोन सीरीज में चार रहीं बल्कि पांच मॉडल लॉन्‍च होंगे. मालूम हो कि Apple  ने पिछले साल iPhone 15 Series में 4 मॉडल पेश किए थे.

साल 2024 में लॉन्च होंगे पांच आईफोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल ऐपल iPhone 16 सीरीज के पांच नए आईफोन पेश करेगा. इस सीरीज के रेगुलर मॉडल के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे. इनके अलावा iPhone 16 SE भी लॉन्च होगा.  आमतौर पर ऐपल iPhone SE को अलग से पेश करता है. यह रेगुलर सीरीज में शामिल नहीं होता है. रिपोर्ट की मानें तो iPhone X  की तरह iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर टिप्स्टर का खुलासा

टिप्स्टर Majin Bu ने आने वाले आईफोन 16 सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. टिस्प्सटर के मुताबिक, इस बार सीरीज में कई सारे वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं इस बार यूजर्स को iPhone 16 में नया डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. iPhone 16 सीरीज में काफी कुछ बदलने वाला है. इस बार आईफोन यूजर्स को डायग्नल स्टाइल में कैमरा सेटअप देखने को नहीं मिलेगा.

iPhone 16 सीरीज का फीचर्स

iPhone 16 SE में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि वहीं iPhone 16 SE Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों ही मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं. ऐपल की इस नई सीरीज में भी कस्‍टमर्स को Dynamic Island का फीचर मिलने वाला है. साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro  में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं  iPhone 16 Pro Max 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. ये तीनों मॉडल्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश होंगे.

ये भी पढ़ें :- Tech News: Vivo V30 Pro की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, इन खूबियों के साथ आ सकता है फोन!

Latest News

उत्‍तराखंड के स्‍थापना दिवस पर बोले CM धामी- ‘2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क…’

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश...

More Articles Like This