itel का नया फीचर फोन लॉन्च, सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलेगा ये फोन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

itel it5330: itel कंपनी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए it5330 फोन लॉन्च किया है. इस फोन को आप चार कलर ऑप्‍शन और कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन को 12 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ पेश किया गया है. इसका मतलब है कि एक बार चार्ज करने के बाद फोन को 12 दिन तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यदि आप भी घर के किसी बुजुर्ग या खुद के लिए एक सेकेंडरी फोन लेने की सोच रहे हैं तो इस फोन (itel it5330) के फीचर्स को चेक कर सकते हैं.

it5330 फीचर फोन की खूबियां

  • it5330 फीचर फोन को कंपनी ने 1mm की थिकनेस के साथ एक स्लिम प्रोफाइल में पेश किया है।
  • फोन को 8 इंच के कलर डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च किया है.
  • itel it5330 फोन को कंपनी 1900mAh बैटरी के साथ पेश करती है.
  • it5330 फीचर फोन 7 घंटे टॉकटाइम और 12 दिन तक के बैकअप के साथ आता है.
  • इस फोन को सुपर बैटरी मोड के साथ पेश किया गया है.
  • यह डिवाइस 32GB तक Expandable Storage को सपोर्ट करता है.
  • फोन मल्टीलिंग्वल इंटरफेस सपोर्ट के साथ नौ भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा का सपोर्ट मिलता है.
  • एंटरटेनमेंट के लिए इस फोन में वायरलेस FM सपोर्ट मिलता है. यूजर बिना हेडफोन के रेडियो का लुत्‍फ उठा सकता है.
  • फोन में उपलब्‍ध किंग वॉइस फीचर असिस्टेंट की तरह काम करता है और इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, डायलिंग नंबर की जानकारियों को रीड करता है.
  • itel it5330 फोन दो सिम स्लॉट के साथ आता है.
  • फोन ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और वीजीए कैमरा की सुविधा से लैस है.
  • आईटी5330 फीचर फोन की कीमत 1,499 रुपये है.
  • Itel it5330 फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लू, लाइट ब्‍लू, लाइट ग्रीन, ब्लैक में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Explainer: 2023 के वो जघन्य अपराध, जिनकी साल भर हुई चर्चा, जानिए डिटेल

 

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This