Reliance jio: Jio यूजर्स की मौज, एक साल के लिए बिल्कुल फ्री मिल रहा इंटरनेट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jio Diwali Dhamaka Offer: Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए दिवाली धमाका ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स को पूरे साल फ्री में इंटरनेट की सुविधा देगी. बता दें कि Reliance Jio का यह ऑफर 18 सितंबर से लेकर 3 नवंबर 2024 के बीच उपलब्ध रहेगा. जियो का यह ऑफर सभी के लिए है चाहे वो नए यूजर्स हो या पूराने. फ्री इंटरनेट के साथ-साथ सभी यूजर्स को OTT का भी लाभ मिलेगा है.

Jio का दिवाली धमाका ऑफर

दरअसल, जियो का यह दिवाली धमाका ऑफर Reliance Digital या MyJio Store से शॉपिंग करने वाले यूजर्स के लिए हैं. जियो के इन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 20 हजार रुपये तक की शॉपिंग करने पर यूजर्स को फ्री में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्‍हें 3 महीने का Jio AirFiber दिवाली प्लान 2,222 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

यूजर्स को मिलेगा 12 कूपन

बता दें कि वर्तमान में जियो एयर फाइबर यूजर इंटरनेट के लिए दिवाली प्लान रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 1 साल के लिए JioAirFiber का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं, रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 12 कूपन दिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल वो हर महीने इंटरनेट के लिए कर सकते हैं. यूजर्स को इन कूपन का इस्तेमाल नवंबर 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 के बीच करना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीद के लिए भी कर सकते है उपयोग

Jio के अनुसार, यूजर्स को मिलने वाला हर कूपन 30 दिन के अंदर नजदीकी रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर, जियो पॉइंट स्टोर या जियो मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम किया जा सकता है. साथ ही इनका इस्तेमाल 15,000 या इससे ऊपर के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए भी किया जा सकता है.

Jio फ्री रिचार्ज ऑफर

इसके अलावा जियो अपने नए AirFiber यूजर के लिए भी दमदार ऑफर लेकर आया है. जियो के इस फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ 3,599 रुपये वाला 365 दिन वाला मोबाइल रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है. इस मोबाइल प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB डेटा का लाभ मिलेगा. साथ ही इसमें कई और बेनिफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-Tech News: सैमसंग ने कम कीमत में लॉन्च किया धांसू फोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Latest News

Justice BR Gavai: भारत के अगले सीजेआई होंगे जस्टिस बीआर गवई, 14 मई को लेंगे शपथ

Justice BR Gavai: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई (Justice BR Gavai) भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वर्तमान सीजेआई जस्टिस...

More Articles Like This

Exit mobile version