Jio Down: पूरे देश में ठप पड़ी रिलायंस जियो की सर्विसेज, काम नहीं कर रहा मोबाइल इंटरनेट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jio Down: एक बार फिर से देशभर के कई हिस्‍सों में रिलायंस जियो की सर्विसेज ठप पड़ गई है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से हुई और अब देशभर के कई शहरों में जियो का नेटवर्क डाउन है. बता दे ही इससे पहले भी मई और जून के महीने में जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं.

जियो डाउन होने को लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई मजबूत कदम नहीं उठाया गया है और ना ही कोई ठोस आश्वासन दिया गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि पूरे मुंबई में जियो की सेवाएं ठप हो गई है. कई घंटों से लोगों को नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जियो के आउटेज की पुष्टि  

इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने तो ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है. वहीं, आउटेज को ट्रैक करने वाले downdetector ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है. downdetector के मैप के मुताबिक इस वक्‍त नई दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, कट्टक, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे शहरों में भी जियों की सेवाएं ठप है.

बता दें कि downdetector पर केवल 1 घंटे में ही तकरीबन 10 हजार से अधिक लोगों ने शिकायतें की हैं, जिसमें 67 फीसदी लोगों ने नो सिग्नल, 20 फीसदी ने मोबाइल इंटरनेट और 14 फीसदी ने जियो फाइबर को लेकर आपत्ति दर्ज की है.

इसे भी पढें:-भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर टूटेगा कहर! लाखों लोगों पर मंडरा रहा मौत का खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला

Latest News

सक्रिय सदस्य सम्मेलन: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गिनाईं मोदी युग के 11 साल की उपलब्धियां

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह परिवर्तन देखा है, जिसे इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version