Laptop Tricks: गोद में रखकर करते हैं लैपटॉप का इस्तेमाल? हो जाए सावधान

Must Read

Laptop Tricks: आजकल के आधुनिक समय में मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हर व्यक्ति की जरूरत बन गए हैं. ऑफि‍स के कामों के अलावा भी अन्‍य कई कामों जैसे- मनोरंजन, ऑनलाइन शॉपिंग आदि भी लैपटॉप के जरिए ही किया जा रहा है. वहीं अगर काम घर से हो तो लैपटॉप लोगों की गोद में ही मिलता है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि लैपटॉप को गोद में रखकर काम करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, आपके इस आदत के वजह से आपको बीमारी भी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि लैपटॉप को गोद में रखकर चलाने से क्या-क्‍या नुकसान होते हैं और किन-किन बातों का आपको खास ख्‍याल रखना चाहिए.  


लैपटॉप से निकलती हैं इलैक्ट्रॉमेग्नेटिक रेडिएशन्स
दरअसल, लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय उसमें से इलैक्ट्रॉमेग्नेटिक रेडिएशन्स निकलती हैं. हालांकि, लैपटॉप से निकलने वाली रेडिएशन्स वाई-फाई और ब्लूटूथ की तुलना में काफी कम होती हैं. लेकिन जब आप लैपटॉप को अपनी गोद में रखते हैं तो यह रेडिएशन सीधे बॉडी के कॉन्टैक्ट में आ जाती है जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है.

लैपटॉप गोद में रखने से होता है नुकसान
बता दें कि यदि आप काफी देर तक लगातार गोद में रखकर लैपटॉप का इस्‍तेमाल करते हैं तो इससे आपकी रीढ की हड्डी में दिक्‍कते आ सकती है. साथ ही इससे मेंटल हेल्थ पर भी प्रभाव पड़ता है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोद में रखकर लैपटॉप के इस्‍तेमाल से टोस्टेड स्किन सिंड्रोम भी हो सकता है.  साथ ही बॉडी पोश्चर भी खराब हो जाते हैं.

लैपटॉप यूज करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

  • हमेशा अपने लैपटॉप को अपडेट रखें. लैपटॉप के सभी प्रोग्राम, ऑपरेटिंग सिस्टम और वायरस सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना बेहद आवश्‍यक है.
  • लैपटॉप का यूज करते समय यदि आप वायरलेस माउस और की-बोर्ड का उपयोग करेंगे तो आपके लिए लैपटॉप का इस्तेमाल काफी आसान हो जाएगा.
  • लैपटॉप काफी पोर्टेबल होते हैं ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि लैपटॉप की स्क्रीन आपके हिसाब से छोड़ी या बड़ी हो. इससे स्क्रीन पर टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट देखने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा स्ट्रेस नहीं लेना पड़ेगा. इसके साथ ही आप टेक्सट  को आसानी से पढ़ भी सकेंगे.
  • लैपटॉप का उपयोग हमेशा किसी फ्लैट सर्फेस पर ही करना चाहिए. ज्यादा लैपटॉप में किनारों पर या नीचे एयर वेंट शामिल होते हैं. यदि आप अपने लैपटॉप को लंबे समय तक तकिए या बिस्तर जैसी सतहों पर छोड़ देंगे तो वो ज्यादा गर्म हो जाता है. इसलिए लैपटॉप को हमेशा किसी समतल जगह पर ही रखकर इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
  • लैपटॉप के वेंट को हमेशा साफ रखना चाहिए. कभी-कभी इसमें धूल जम जाती है और यह बाधित हो जाते हैं. जिससे एअर पास नहीं हो पाती और लैपटॉप गर्म हो जाता है. ऐसे में आपको लैपटॉप के वेंट को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.
  • लैपटॉप का यूज करते समय कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना भी बेहतर विकल्प होता है. यह आपके लैपटॉप को बेहतर स्थिति में रखता है इसके साथ ही आपके लैपटॉप के निचले हिस्से को कूलिंग प्रदान करता है.
Latest News

India Russia Relation: भारत से यूक्रेन नहीं भेजा गया गोला-बारूद, विदेशी मीडिया फैला रहा अफवाह

India Russia Relation: भारत और रूस के बीच पारंपरिक दोस्ती और गहरे संबंधों में विदेशी मीडिया दरार डालने की...

More Articles Like This