Tech News: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Redmi का ये डिवाइस, कई खास फीचर्स से है लैस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: रेडमी ने अपने ग्राहकों के लिए नया टैबलेट Redmi Pad Pro 5G को चीन में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने इस टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में…

Redmi Pad Pro 5G की कीमत

Redmi Pad Pro 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी करीब 23,000 रुपये है, जबकि इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 यानी करीब 27,600 रुपये है.

Redmi Pad Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Redmi Pad Pro 5G में 12.1 इंच की 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

प्रोसेसर: Redmi Pad Pro 5G को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया गया है. जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कैमरा: Redmi Pad Pro 5G में 8MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें सेल्‍फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है.

बैटरी: कंपनी ने Redmi Pad Pro 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. साथ ही इस डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी: बात करें कनेक्टिविटी की, तो इसमें डुअल-सिम टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है.

यह भी पढ़े:लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान का कहरः पांच लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version