Tech News: अपने भारतीय ग्राहकों के लिए पोको ने Poco C61 फोन लॉन्च किया है. आप भी अगर नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो पोको का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं Poco C61 के स्पेक्स और कीमत के बारे में…
Poco C61 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: पोको का यह स्मार्टफोन Helio G36 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.
डिस्प्ले और डिजाइन: कंपनी ने इस फोन में 6.71 इंच 90hz HD+ डिस्प्ले दिया है. यह फोन Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया है.
रैम और स्टोरेज: कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम के साथ लॉन्च किश है. खास बात यह है कि फोन 6GB टर्बो रैम के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस फोन को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है.
कैमरा: पोको के इस स्मार्टफोन में 8MP का Rear Camera और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग: कंपनी ने इस फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है. फोन टाइप सी चार्जर के साथ लाया गया है.
कलर ऑप्शन: फोन को तीन कलर ऑप्शन Ethereal Blue, Diamond Dust Black व Mystical Green में खरीदा जा सकता हैं.
Poco C61 की कीमत
Poco C61 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 8999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 9999 रुपये है.