Tech News: अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Lava ब्लेज सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. हम लावा के जिस फोन की बात करे हैं वो Lava Blaze X है. कंपनी ने इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज अमेजन पर जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. आइए जानते हैं कब लॉन्च होगा यह फोन…
लावा का यह नया फोन कब होगा लॉन्च
आपको बता दें कि लावा का यह नया फोन 10 जुलाई को लॉन्च होगा. Lava Blaze X की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी दी है. कंपनी ने एक लेटेस्ट टीजर जारी किया है. इस टीजर के साथ फोन की लॉन्च डेट से पर्दा हटा है.
Xhilarating. Xtreme.#BlazeX – Launching on 10.07.24, 12 PM#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/Uflw1hMCi5
— Lava Mobiles (@LavaMobile) July 3, 2024
किन खूबियों के साथ लॉन्च होगा फोन
कंपनी की ओर जारी टीजर वीडियो फोन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. नया लावा फोन कर्व्ड एज और पतले बेजेल्स के साथ लाया जा रहा है. लावा का यह फोन सेल्फी स्नैपर के साथ पंच होल कटआउट के साथ लॉन्च किया जाएगा. वीडियो में फोन साइड से वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ देखा जा रहा है. इस फोन को कंपनी बॉटम डिजाइन के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिम ट्रे के साथ ला रही है.
64MP डुअल कैमरा के साथ एंट्री लेगा फोन
लावा का यह फोन डुअल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के साथ लाया जा रहा है. फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. फोन को Beige औऱ Black/Blue कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका मिलेगा.. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 8GB+8GB रैम के साथ लाया जा रहा है.