Lava ने लॉन्च किया Dual स्क्रीन वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, 20 दिसंबर को लगेगी पहली सेल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lava ने डुअल स्क्रीन वाला एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स मौजूद है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में मेन स्क्रीन के साथ बैक में एक सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका उपयोग नोटिफिकेशन आदि के लिए किया जा सकता है. हालांकि इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Lava Agni 3 5G को भी डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था.

Lava Blaze Duo की कीमत

इतना ही नहीं, Lava Blaze Duo को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है. वहीं, इसके बेस वेरिएंट का मूल्‍य महत 16,999 रुपये है, जबकि  इसका टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है. बता दें कि फोन की पहली सेल 20 दिसंबर को आयोजित की जानी है. ऐसे में यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इस फोन को खरीद सकते है. वहीं, कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Lava Blaze Duo के फीचर्स

  1. बता दें कि Lava के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा.
  2. Lava Blaze Duo के बैक में 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका इस्‍तेमाल आप नोटिफिकेशन आदि देखने के लिए कर सकते हैं.
  3. इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे 8GB तक एक्सपेंड की जा सकती है. इस तरह से यूजर्स को 16GB तक रैम मिल सकता है. वहीं, इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है.
  4. इसके साथ ही यह स्‍मार्टफोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और USB Type C चार्जिंग के साथ है और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
  5. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढें:-Year Ender 2024: कौन है इस साल गूगल पर टॉप सर्च भारतीय क्रिकेटर ? Google ने जारी किया लिस्ट

 

Latest News

PM Modi से शरद पवार ने की मुलाकात, कहा- ‘अनार का उत्पादन करने वाले किसानों…’

दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ अब पूर्व कृषि...

More Articles Like This