Telegram Update: टेलीग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Telegram ने एक साथ कई धांसू फीचर्स पेश किया है. नए अपडेट में सबसे खास फीचर सेव्ड मैसेज 2.0 (Saved Messages 2.0) है. इसकी मदद से यूजर्स को मैसेज फिल्टर करने में मदद मिलेगी और टेक्स्ट, मीडिया या लिंक को सेव कर पाएंगे. इसके अलावा टेलीग्राम में कई सारे जबरदस्त फीचर्स आए हैं.
Telegram के नए फीचर्स
टेलीग्राम की नई सुविधाओं में वन-टाइम वॉयस, वीडियो मैसेज, पॉज एंड रिज्यूम रिकॉर्डिंग, रीड टाइम इन प्राइवेट चैट और नई डिजाइन शामिल हैं. Telegram के नए अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए जारी किए गए हैं.
सेव्ड मैसेज 2.0
सेव्ड मैसेज 2.0 की से उपयोगकर्ता टेक्स्ट मैसेज, मीडिया और लिंक्स आदि को फॉरवर्ड कर सकते हैं. इसकी मदद से किसी फॉरवर्डेड मैसेज को अलग चैट विंडो में देख सकते हैं. सेव्ड मैसेज 2.0 के तहत कॉन्टेक्ट, ग्रुप या चैनल किसी के भी मैसेज को सेव कर सकेंगे और एप में सबसे ऊपर रखा सकेंगे. इस फीचर में टैग को भी एड किया गया है. अब टैग और फिल्टर में इमोजी को भी जोड़ सकते हैं.
वन टाइम वॉयस और वीडियो मैसेज
टेलीग्राम ने वॉयस और वीडियो के लिए व्यू वन्स (वन टाइम) फीचर लाया है. व्यू वन्स के तहत भेजे गए मैसेज को दोबारा नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि ऐसे मैसेज खुद ही डिलीट हो जाते हैं.
प्राइवेट चैट में रीड टाइम
जब Telegram में किसी मैसेज के साथ एक चेक मार्क दिखता है तो इसका अर्थ है कि मैसेज डिलीवर हो गया है, लेकिन पढ़ा नहीं गया है. दो चेक मार्क का मतलब है कि मैसेज पढ़ा जा चुका है. पहले चेक मार्क फीचर प्राइवेट चैट में काम नहीं करता था लेकिन अब करेगा. अब प्राइवेट चैट में भी रीड टाइम का यूज किया जा सकेगा जो सात दिनों के लिए होगा.
शेयर्ड कॉन्टेक्ट के लिए नई डिजाइन
पिछले वर्ष अक्टूबर में टेलीग्राम ने प्रीमियम यूजर्स के लिए कलर, कलर कॉम्बिनेशन और इमोजी को पेश किया था, जो कॉन्टेक्ट्स के लिए था. यह कस्टमाइजेशन नाम के साथ रिफ्लेक्ट करता था, पर कॉन्टेक्ट शेयर करने पर यह नहीं दिखता था. लेकिन अब नए अपडेट के बाद कॉन्टेक्ट शेयर करने पर उसके साथ की गई एडिटिंग दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें :- Kangana Ranaut Tweet: कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा पर कसा तंज, बोली- ‘उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है’