Microsoft का सर्वर ठप होने पर एलन मस्क ने ली चुटकी; शेयर किया मीम, कहा- सब बंद X चालू

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Microsoft:  माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के कारण दुनियाभर के यूजर्स परेशान है, इसके चलते सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट का सिस्टम ही प्रभावित नहीं है बल्कि, दुनियाभर की कई कंपनियां इससे प्रभावित हो रही है. फिलहाल इस आउटेज के कारणों को अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं किया जा सका है. वहीं Microsoft के सर्वर ठप होने पर एलन मस्क ने चुटकी ली है. मस्क ने एक्स पर हैंडल पर माइक्रोसॉफ्ट पर एक मीम शेयर किया है.

Microsoft: मस्‍क ने शेयर किया मीम

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर एक मीम शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति, जो एक्‍स है, कुछ ऊंचाई वाले स्‍थान  पर है. वहीं नीचे बहुत सारे व्यक्ति खड़े हुए हैं. इस पोस्‍ट के साथ ही मस्क ने लिखा है कि बाकी सब बंद है, यह ऐप अभी भी काम करता है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने एक पुराने ट्वीट को भी रिट्वीट किया है, इसमें उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की तुलना मैक्रोहार्ड से की है. मस्क का ट्वीट Macrohard >> Microsoft

इसे भी पढ़ें:-अब इच्छामृत्यू का सपना होगा पूरा! स्विट्जरलैंड ने बनाया सुसाइड पॉड, बटन दबाते ही हो जाएगी मौत

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This