Tech News: वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए जल्द ही देसी मैसेजिंग ऐप Samvad लॉन्च होने वाला है. इस ऐप को DRDO ने सिक्योरिटी टेस्ट में पास कर दिया है. देश में विकसित यह ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टेंट मैसेज कर सकता है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बता दें, Samvad ऐप को साल कुछ साल पहले लॉन्च किया जाना था. लेकिन, सिक्योरिटी पर लेकर मची हाय-तौबा के बाद इस ऐप को कई टेस्ट से गुजरना पड़ा.
जिसमें Samvad ऐप ने हाल ही में DRDO के ट्रस्ट एश्योर लेवल 4 को क्लियर किया है. जिसके बाद Samvad ऐप के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. ये देसी ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही OS पर रन कर सकता है. DRDO ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा, संवाद एप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है. इस एप को सीडॉट ने तैयार किया है.
Samvad app developed by CDoT for IN was security tested by DRDO and cleared for Trust Assurance Level(TAL) 4. The app which runs on Android and iOS provides Voice and text messaging with end to end security.@DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @indiannavy pic.twitter.com/Vc69fUKGUf
— DRDO (@DRDO_India) February 16, 2024
DRDO ने अपने पोस्ट में कहा, ‘Samvad एप, जिसे CDoT ने तैयार किया है, उसने DRDO की सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्यूरेंस लेवल (TAL) 4 को पास कर लिया है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा देता है.
आप भी यूज कर सकते हैं Samvad एप
यदि आप चाहें तो Samvad ऐप को यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा. इसके लिए नाम, फोन नंबर और ओटीपी की आवश्यक्ता होगी. फिलहाल इसे आमलोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है. रिलीज होने के बाद इसकी टक्कर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप से होगी.
ये भी पढ़े: Rashmika Mandanna की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस बोली- ‘हम आज मौत से बच गए’