Tech News: वॉट्सऐप को टक्कर देने आ रहा देसी Samvad App, DRDO के सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए जल्द ही देसी मैसेजिंग ऐप Samvad लॉन्च होने वाला है. इस ऐप को DRDO  ने सिक्योरिटी टेस्ट में पास कर दिया है. देश में विकसित यह ऐप वॉट्सऐप की तरह इंस्टेंट मैसेज कर सकता है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बता दें, Samvad ऐप को साल कुछ साल पहले लॉन्च किया जाना था. लेकिन, सिक्योरिटी पर लेकर मची हाय-तौबा के बाद इस ऐप को कई टेस्ट से गुजरना पड़ा.

जिसमें Samvad ऐप ने हाल ही में DRDO के ट्रस्ट एश्योर लेवल 4 को क्लियर किया है. जिसके बाद Samvad ऐप के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. ये देसी ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही OS पर रन कर सकता है. DRDO ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा, संवाद एप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है. इस एप को सीडॉट ने तैयार किया है.

DRDO ने अपने पोस्ट में कहा, ‘Samvad एप, जिसे CDoT ने तैयार किया है, उसने DRDO की सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्यूरेंस लेवल (TAL) 4 को पास कर लिया है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा देता है.

आप भी यूज कर सकते हैं Samvad एप

यदि आप चाहें तो Samvad ऐप को यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा. इसके लिए नाम, फोन नंबर और ओटीपी की आवश्‍यक्‍ता होगी. फिलहाल इसे आमलोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है. रिलीज होने के बाद इसकी टक्कर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप से होगी.

ये भी पढ़े: Rashmika Mandanna की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस बोली- ‘हम आज मौत से बच गए’

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This