Mobile Sim Card Interesting Facts: आपने भी मोबाइल फोन के सिम कार्ड को देखकर गौर किया होगा कि इसका एक कॉर्नर कटा है. इतना ही नहीं मोबाइल में सिम कार्ड डालने के लिए स्लॉट में भी कट लगाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. यदि नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
बता दें कि सिम की पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल या सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल है. यह एक इंटीग्रेटेड सर्किट है, जिसका काम मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को ऑपरेट करना होता है. यह इंटरनेशनल मोबाइल कस्टमर आइडेंटिफिकेशन (IMCI) नंबर और उससे संबंधित जानकारियों को संग्रहित करता है. वहीं, इसकी चौड़ाई 25 मिमी, लंबाई 15 मिमी और मोटाई 0.76 मिमी होती है.
क्यों कटा होता है सिम का कोना
दरअसल, Mobile Sim Card पर कट लगाने का मेन वजह सिम कार्ड और कार्ड धारक पिन के कॉन्टैक्ट को सही तरह से बैलेंस करना है. सिम कार्ड का पिन नंबर एक मोबाइल फोन के संबंधित पिन से संपर्क करना होता है. सिम को मोबाइल फोन के अंदर सही जगह पर प्लेस करने के लिए ही इस कट लगाया जाता है. साथ ही सिम उल्टा है या सीधा है, इसकी भी पहचान करने के लिए सिम को खास डिज़ाइन से बनाया जाता है.
ये भी पढ़े:-X Monetization: Elon Musk का बड़ा ऐलान! X पर गलत जानकारी पड़ेगा भारी, पढ़े डिटेल
सिम में गोल्ड का होता है इस्तेमाल
आपको बता दें कि SIM कार्ड में गोल्ड यानी सोने का उपयोग होता है, जो सिम को सुरक्षित रखने का काम करता है. इसके साथ ही सिम पर चांदी का ऑक्सीकरण करके भी इस्तेमाल किया जाता है. यहीं वजह है कि सिम कार्ड और उसकी मेमोरी चिप बिना खराब हुए लंबे समय तक काम करती रहती है. सिम कार्ड की खास बात है कि ये घर का पता, बैंक अकाउंट का नंबर, डॉक्टर का नाम सेव नहीं रखता, लेकिन अगर आपने SMS में यह जानकारियां किसी को भेजी हैं या कॉन्टैक्ट लिस्ट में नाम के साथ मोबाइल नंबर शेयर किए हैं, तो ये सब जानकारियां सिम कार्ड में सेव हो जाता है.
फोन से डिलीट मैसेज भी होता है सेव
इतना ही नहीं यदि कोई यूजर किसी SMS को डिलीट करता है और सोचता है कि वह मैसेज पूरी तरह डिलीट हो गया तो गलत है. SMS डिलीट करने का मतलब होता है कि अब आप केवल उसे देख या पढ़ नहीं सकते, लेकिन वह SMS सिम कार्ड में सेव रहता है और वह तब तक सेव रहेगा, जब तक नए डाटा से उसे ओवर-राइट नहीं कर दिया जाता. इसके साथ ही सिम कार्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट, नंबर्स, नाम, दिन और टाइम के साथ कॉल हिस्ट्री भी सेव रखता है. यही कारण है कि किसी अपराधी के बारे में पता लगाने के लिए उसके सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.