Tech News: भारत में Honor अपनी बहुप्रतीक्षित Honor 200 सीरीज (Honor 200 और Honor 200 Pro) को लॉन्च करने जा रहा है. इस डिवाइस के फीचर्स समय-समय पर सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगल प्रोसेसर होगा. भारत में इस सीरीज को 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी के बारे में…
फास्ट चार्जिंग वाली पावरहाउस बैटरी
- आपको बता दें कि कंपनी ने Honor 200 और Honor 200 Pro दोनों में ही 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो इस सेगमेंट की पहली सेकंड-जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है.
- इस सीरीज के प्रो मॉडल में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
- कंपनी के अनुसार, यह सिर्फ 41 मिनट में बैटरी को फूल चार्ज कर सकता है.
- वहीं, Pro 66W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Honor 200 Pro में बेहतर प्रोसेसर
- परफॉर्मेंस के मामले में Honor 200 Pro एक बेहतर डिवाइस है.
- इसमें थर्मल मैनेजमेंट खास भूमिका निभाता है.
- डिवाइस में स्टेनलेस स्टील वेपर चैंबर है, जिसका हीट डिसिपेशन एरिया 36,881mm है.
- कंपनी का कहना है कि Honor 90 की तुलना में ये डिवाइस 10% बेहतर है.
- Pro वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसमें स्मूथ और सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए 3GHz तक की CPU क्लॉक स्पीड मिलती है.
यह भी पढ़े: Tech News: Realme 13 Pro सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, AI फीचर्स से लैस होगा फोन