Tech News: 25 साल बाद वापस लौट रहा Nokia का पुराना फोन, इस बार नया होगा अंदाज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: क्या आपने वर्ष 1999 के आसपास आने वाले बटन वाले नोकिया (Nokia) फोन इस्तेमाल किए हैं? अगर हां, तो यह जानकारी आपका ध्यान भी एक पल के लिए अपनी ओर खींचने वाली है. आपको बता दें कि HMD Global ने HMD Pulse launch इवेंट में एक नए नोकिया 4G फोन को टीज किया है. कंपनी ने नोकिया का आईकोनिक फोन Nokia 3210 शोकेस किया है. यह नोकिया का 25 साल पुराना फोन है, जो सन 1999 में लाया गया था. हालांकि, इस बार (साल 2024) इस फोन को कई नई खूबियों के साथ लाया जा रहा है.

आपको बता दें कि कंपनी की ओर से यह पहली बार नहीं है, जब किसी पुराने फोन को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने Mobile World Congress 2017 में Nokia 3310 को एक नए अंदाज में पेश किया था. Nokia 3310 को कंपनी ने सबसे पहले साल 2000 में पेश किया था, जिसके बाद ठीक 17 साल बाद फोन की नए अवतार में एंट्री हुई थी.

नए Nokia फोन का बदला हुआ दिखेगा अंदाज

नए Nokia फोन की बात करें, तो 25 साल बाद इस फोन को पुराने फोन जैसे फ्रंट डिजाइन के साथ ही लाया जा रहा है. हालांकि, समय के साथ टेक्नोलॉजी और सुविधाएं बेहतर हुई हैं, इसलिए नया फोन ब्लूटुथ सपोर्ट, रियर कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ लॉन्‍च होने वाला है.

इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस लंबी बैटरी लाइफ और ब्लूटुथ और 4G कनेक्विटी जैसे तमाम बड़े बदलावों के साथ लॉन्‍च की जाएगी. बात अगर फोन की ब्रांडिंग की करें तो इस नए फोन पर नोकिया और एचएमडी दोनों की ब्रांडिंग मिलेगी.

फोन को अभी ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है. हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी नोकिया के इस आईकोनिक फोन को एक से ज्यादा कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ला सकती है.

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This