OpenAI: दुनिया के अमीर व्यक्ति और दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क अब AI (आर्टिफिशियल एजेंसी) में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अमेरिकी एआई कंपनी ओपनएआई को खरीदने में दिलस्पी दिखाई है, जिसके लिए उनके निवेशकों के एक ग्रुप ने 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर भी दिया है, लेकिन OpenAI के सीईओं सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को सीधे-सीधे ठुकरा दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने बताया कि टेस्ला के सीईओ और उनका अपना एआई स्टार्टअप xAI और इंवेस्टमेंट फर्मों का एक ग्रुप ओपनएआई का कंट्रोल अपने हाथों में लेना चाहते हैं.
OpenAI खरीदने आए मस्क को Twitter के लिए मिल गया ऑफर
वहीं, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने न केवल इस ऑफर को ठुकराया है, बल्कि एलन मस्क के सामने एक अजीबों गरीब डील की पेशकश भी की है. दरअसल, सैम ऑल्टमैन ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि ‘‘ नहीं धन्यवाद, लेकिन यदि आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे.’’
बता दें कि एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम ट्विटर से बदलकर X कर दिया था. ऐसे में मस्क ने जिस प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, उसके लिए ऑल्टमैन ने सिर्फ 9.74 बिलियन डॉलर की कीमत लगाई है.
ओपनएआई को लेकर चल रहा है विवाद
दरअसल OpenAI को शुरू करने में एलन मस्क की भी अहम भूमिका है. सैम ऑल्टमैन और इलॉन मस्क ने साल 2015 में ओपनएआई को शुरू किया था, लेकिन बाद में दोनों में कॉपिटिशन बन गया कि OpenAI को किसे लीड करना चाहिए. ऐसे में साल 2018 में मस्क के बोर्ड से इस्तीफा दें दिया, जिसके बाद से ही ओपनएआई की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. फिलहाल, अमेरिकी एआई कंपनी को चीनी एआई कंपनी डीपसीक जोरदार टक्कर दे रहा है और अमेरिकी कंपनी के मुकाबले में काफी सस्ते प्लान भी बेच रहा है.
इसे भी पढें:-Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की शुरू हुई तैयारी, म्यूनिख में जेलेंस्की से मिलेंगे ट्रंप के प्रतिनिधि