Tech News: 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3 Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: भारतीय बाजार में Oppo के नए स्मार्टफोन A3 Pro की एंट्री हो चुकी है. कंपनी ने कुछ समय पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया था. लेकिन, भारत में इस फोन को कंपनी ने अलग डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया है. खास बात है कि इसका कैमरा मॉड्यूल काफी अलग है. भारतीय मॉडल में पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिया गया है. जबकि चीनी मॉडल में फोन में सर्कुलर मॉड्यूल दिया गया था.

ओप्पो A3 Pro की कीमत

Oppo A3 Pro में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, MediTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है. बात अगर फोन के कीमत की करें, तो इसके 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए हैं. वहीं, 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. इस फोन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसकी सेल ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर शुरू हो गई है.

OPPO A3 Pro 5G डिस्प्ले और प्रोसेसर

कंपनी ने OPPO A3 Pro 5G को IP54 रेटिंग दिया है. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है. अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक फीचर रिच और मजबूत स्मार्टफोन चाहते हैं, तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में ओप्पो ने 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. कंपनी ने इसके डिस्प्ले में ब्लू ग्लास टेम्पर्ड की प्रोटेक्शन दिया है. इसमें आपको  MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है.

OPPO A3 Pro 5G कैमरा और बैटरी

OPPO A3 Pro 5G में डिसेंट कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50MP मिलता है. इसके साथ में आपको 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ओप्पो A3 में कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसमें आपको 45W की सुपर वॉक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़े: Hajj Yatra 2024: सऊदी सरकार क्यों नहीं ले जाने देती हाजियों के शव, जानिए क्या है नियम

More Articles Like This

Exit mobile version