Pan Card Update: मोबाइल ऐप से चुटकियों में पैन कार्ड को करें अपडेट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pan Card Update: हमारे लिए पैन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है. चाहे आप बैंक में अकाउंट खुलवा रहे हो या लोन ले रहे हो या फिर कही नई नौकरी में ज्वाइन ही क्यों न कर रहे हो पैन कार्ड की जरूरत करीब-करीब हर जगह होती है. इसके अलावा ये डॉक्यूमेंट वित्तीय लेनदेन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में आपके पैन कार्ड की कोई भी जानकारी अगर सही नहीं हुई, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आपको परेशान होने की आवश्य क्ताक नहीं है. क्योंकि सिर्फ एक ऐप की हेल्पा से आप इसे घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

उमंग ऐप (Umang App)
अगर आपके पैन कार्ड की किसी जानकारी में कोई समस्या है, तो आप आसानी से उमंग ऐप की मदद से ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस ऐप को अपने स्मासर्टफोन में डाउनलोड करना होगा.

कैसे करें बदलाव
• सबसे पहले अपने स्माहर्टफोन में उमंग ऐप खोलें और लॉग इन करें.
• इसके बाद ‘माई पैन’ विकल्प पर क्लिक करें.
• अब आपको ‘Correct/Change’ विकल्प पर क्लिक करना है.
• यहां सीएसएफ फॉर्म खुल जाएगा, जहां आपके पास जानकारी को सही करने का विकल्प होगा.
• इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और अन्य जानकारी को भरना है.
• अब पैन कार्ड सुधार के लिए जो भी शुल्क देना हो उसका भुगतान करें और आपका काम हो जाएगा.

ये भी पढ़े: Viral Video: हाईवे पर बिखरीं थीं लाशें और वो बटोर रहा था पैसे

More Articles Like This

Exit mobile version